NCB का ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान

21 Jun 2024 12:05:57
ncb 
 
जोधपुर (कास)। प्रदेश और शहर में फैले नशे (intoxication) के जाल को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की ओर से नशा मुक्त पखवाड़ा (drug free fortnight) चलाया जा रहा है। इसके तहत एनसीबी (NCB) की टीमें शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर जाकर लोगों को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त भारत (drug free india) बनाने का संकल्प दिला रही है। जानकारी देते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि आज के समय में ड्रग मारवाड़ में एक दानव के रूप में जन्म लें चुका है। जो युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है।
 
बर्बाद होते भविष्य को रोकने और शहर प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए एनसीबी जागरूकता पखवाड़ा मना रही है। इसी को लेकर एनसीबी की ओर से शिक्षण संस्थानों, एनजीओ आदि में जाकर लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई जा रही है। हमारा उद्देश्य शहर को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए अलग अलग एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। लेने उन्होंने बताया की अब तक एम्स, आईआईटी सहित कई संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा शपथ माफिया को लेकर जानकारी देने को लेकर जागरूक किया गया है। इस काम में उन्होंने शहर के जागरूक लोगों से भी सहयोग की अपील की। सोनी ने बताया की NCB की और से 26 जून को ड्रग विरोधी दिवस मनाया जाता है।
 
इसके तहत सुबह 6.30 बजे पावटा चौराहे से रैली निकाली जाएगी। जिससे मारवाड़ में बच्चों ओर सालचाल युवाओं के लिए भयावह रूप में सामने आ रहे ड्रग को खत्म किया जा सकें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से इस लिंक पर जाकर नशा मुक्ति की शपथ की अपील भी की। https://pledge.mygov.in/fighta- gainstdrugabuse पर क्लिक कर ले सकते हैं।
Powered By Sangraha 9.0