एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज से

26 जून को कम्पनी होगी सूचीबद्ध

Pratahkal    19-Jun-2024
Total Views |
 
Akme Fintrade India Ltd
 
Akme Fintrade IPO - उदयपुर। उदयपुर संभाग में फाइनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड (Akme Fintrade India Ltd) का पब्लिक इश्यू बुधवार से खुल रहा है। यह इशू 21 जून तक खुला रहेगा। कंपनी एनएसई एवं बीएसई के मेन बोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है। कम्पनी को सेबी, एनएसई एवं बीएसई द्वारा आईपीओ के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि उनका बाजार से 132 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लेने का लक्ष्य है। कम्पनी करीब एक करोड़ दस लाख शेयर लेकर आ रही है। इसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये का है। कंपनी प्राप्त निवेश को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में लगाएगी। डायरेक्टर दीपेश जैन ने बताया कि कम्पनी के आईपीओ में मर्चेंट बैंकर ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है। साथ ही रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) बिग शेयर सर्विस प्राईवेट लिमिटेड है। कंपनी 26 जून को एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर सूचीबद्ध होगी।
 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का गठन 28 वर्ष पूर्व जैनाचार्य कुन्थुसागर महाराज की प्रेरणा से हुआ था। सीईओ बॉबी सिंह चंदेल ने बताया कि कम्पनी ने उदयपुर संभाग के ऐसे गांव और क्षेत्र जहाँ आज भी बैंकिंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जहां असंगठित फाइनेंस सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती थी, ऐसी स्थिति में लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने, एवं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कम से कम कागजी कार्यवाही, आसान शर्तों एवं कम ब्याज दर में लोगों को ऋण प्रदान कर उनकी मदद करने के लिए अपना फाइनेंस व्यवसाय शुरू किया था। तब से अब तक उदयपुर संभाग के साथ संपूर्ण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपने व्यवसाय का फैलाव कर चुकी है।
 
सीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कम्पनी टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म आसान लोन्स के अन्तर्गत लोगों को त्वरित, सुलभ एवं पारदर्शिता के साथ लोन प्रदान करने के लिए 4 राज्यों में अपने 70-80 सेल्स प्वाइंट और ब्रांच के रूप में लगभग 300 लोगों के स्टाफ के साथ छोटे एवं बड़े प्रकार के लोन जैसे टू व्हीलर, फोर व्हीलर, महिला उद्योग लोन, प्रॉपर्टी लोन, कृषि उपकरण आदि प्रकार के लोन देने का सफलतम काम कर रही है।
 
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेन्द्र चित्तौड़ा ने बताया कि कम्पनी का इस वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर 2023 तक का ऋण पोर्टफोलियो करीब 400 करोड़ रुपये है और शुद्ध लाभ 21 करोड़ रुपये है। कम्पनी की आर्थिक स्थिति को पारदर्शी बनाने स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा रेटिंग की जाती है। वर्तमान में कंपनी की रेटिंग ट्रिपल बी है।