आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत

11 Jun 2024 10:52:42
Reasi terrorist attack
 
Reasi terrorist attack जयपुर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुए आतंकी हामले (terrorist attack) में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें से एक बच्चे सहित 4 लोग चौमूं (जयपुर) थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 के पांच्यावाली वाणी और हरमाड़ा थाना क्षेत्र (जयपुर) को अजमेरा की चाणी के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक घंटे पहले आतंकियों ने चारदात को अंजाम दिया था।
 
मृतकों में सभी एक ही परिवार के सदस्य
जयपुर के डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया आतंकी हमले में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। हमले में चौमूं (जयपुर) के वार्ड 5 की पांच्यावाली ढाणी निवासी राजेंद्र सैनी (42) पुत्र हनुमान सहाय सैनी और उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई। वहीं राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी हरमाड़ा थाना क्षेत्र की अजमेरा की ढाणी निवासी पूजा सैनी (30) और पूजा के बेटे लिर्वाश उर्फ किट्टू (2) की मौत हुई है। पूजा के पति पवन सैनी (32) गम्भीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज कटरा के हॉस्पिटल में चल रहा है। राजेंद्र सैनी के बड़े भाई ओमप्रकाश सैनी ने बताया- छोटा भाई राजेंद्र चौमूं के सरकारी हॉस्पिटल के पीछे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता था। जबकि मेरा दामाद पवन अपने गांव (अजमेरा को डाणी, हरमाड़ा) में ई-मित्र की दुकान संचालित करता है।
 
5 जून को वैष्णों देवी के दर्शन करने निकला था परिवार
ओमप्रकाश ने बताया मेरी बेटी पूजा, दामाद पवन, दोहिता लिखांश, छोटा भाई राजेंद्र और उसकी पत्नी ममता वैष्णों देवी के दर्शन करने गए थे। सभी लोग 5 जून को पांच्याचाली अणी स्थित घर से कार बुक कर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से ट्रेन से जम्मू पहुंचे थे। जम्मू से सेचे अरुण ट्रैवल्स की तीर्थयात्रा बस में सवार हुए वैष्णों देवी के दर्शन किए। इसके बाद उसी बस से शिव खांड़ी में उन्होंने दर्शन किए। शिव खोड़ी से लौटते वक्त आतंकियों ने बस पर फायरिंग कर दी। हादसे में पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई। हमें रविवार रात 9.15 बजे एक रिश्तेदार ने घटना की सूचना दी।
Powered By Sangraha 9.0