24 मई को रिलीज होगी मनोज वाजपेयी की फिल्म 'भैया जी'

07 May 2024 16:00:00
 
Manoj Bajpayee film Bhaiya Ji
 
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Bollywood actor Manoj Bajpayee) की आने वाली फिल्म 'भैया जी' 24 मई को रिली होगी। फिल्म 'भैया जी' (Bhaiya Ji) का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो बदला लेना चाहता है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन प्रमुख भूमिका निभा हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस किया है। मेकर्स ने बताया है कि मनोज बाजपेयी स्टारर 'भैया जी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म भैया जी मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है, आ रहा है रॉबिन हुड का बाप! मिलिए भैया जी से, 24 मई से आपकी नजदीकी सिनेमा घरों में... वायरल टीज़र में, मनोज बाजपेयी का किरदार घायल दिखाई दे रहा है। वह बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास धुएं का गुबार दिख रहा है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी हैं।
 
Powered By Sangraha 9.0