शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में 'संक्रमण' नाटक का मंचन

06 May 2024 11:52:17
sankraman play
 
उदयपुर (वि)। शिल्पग्राम (Shilpgram) के दर्पण सभागार (Darpan Auditorium) में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या 'रंगशाला' में 'संक्रमण' ('Sankraman') नाटक का मंचन हुआ। रविवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत अभिनय गुरूकुल एक्टर्स स्टूडियो जोधपुर द्वारा 'संक्रमण' नाटक का मंचन किया गया।
 
दर्शकों ने नाटक को बहुत सराहा। लेखक कामतानाथ एवं निर्देशक अरू व्यास है। नाटक में 6 कलाकारों ने भाग लिया। इस नाटक को दर्शकों ने बहुत सराहा तथा उनके जीवंत अभिनय की प्रशंसा की। पूर्व अतिरिक्त निदेशक एच.एल. कुणावत, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे तथा कार्यक्रम अधिकारी पवन अमरावत ने कलाकारों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया। इस अवसर पर केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह नाटक पिता और पुत्र के बीच तथाकथित 'पीढ़ी के अंतर' और 'वैचारिक मतभेद' पर सवाल उठाता है। वह बेटा जो अपने पिता के झक्की व्यवहार पर सवाल उठाता है लेकिन जब वह खुद पिता बनता है, तो वह खुद को उसी स्थान पर पाता है।
Powered By Sangraha 9.0