36 किलो इम्पोर्टेड गोल्ड की बिक्री

18 May 2024 15:29:47
 
sale of 36 kg imported gold
 
मुंबई। स्वर्णाभूषणों के निर्माण और निर्यात के संबंध में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुये विदेश से 37 किलो सोना मुंबई में लाकर यहां गैरकानूनी तरीके से खुले बाजार में बेचने के मामले में राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने दो जूलरों को गिरफ्तार किया है। दोनों जूलर मुंबई के हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला वर्ष 2015-16 के कारोबारी साल के दरमियान का है। स्वर्णाभूषणों के निर्माण और निर्यात के मामले में केंद्र सरकार की एक नीति है जिसके तहत सोना कारोबारी सोना आयात कर सकते हैं। इस सोने से आभूषण तैयार करने के बाद मौजूदा नीति के अनुसार इसकी जानकारी सीमा शुल्क विभाग को देनी होती है। इस मामले में दोनों कंपनियों ने 18 करोड़ रुपये कीमत के 37 किलो सोने का विदेश से आयात किया और इस सोने से आभूषण तैयार करने के बजाये उन्होंने इसे खुले बाजार में बेच दिया। नियम उल्लंघन के कारण सीम शुल्क को 3 करोड़ 38 लाख रुपये की चपत लगने का आरोप है। इसी टैक्स चोरी के आरोप में डीआरआई ने इन दोनों जूलरों की गिरफ्तारी की है।
Powered By Sangraha 9.0