मराठी नहीं पढ़ाई तो रद्द होगी सीबीएसई स्कूलों की मान्यता

16 May 2024 10:23:12

cbsc 
 
मुंबई। स्कूल शिक्षा एवं मराठी भाषा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने सीबीएसई (CBSE) स्कूलों को सीधी चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि यदि सीबीएसई स्कूलों में मराठी भाषा (Marathi language) नहीं पढ़ाई गई तो ऐसे स्कूलों की मान्यता और लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा। केसरकर एक मीडिया कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
 
सीबीएसई स्कूलों में मराठी भाषा की अनिवार्यता लागू किये जाने के बाद भी कई स्कूलों द्वारा मराठी भाषा में पढ़ाई नहीं करवाने के सवाल पर केसरकर ने साफ कर दिया कि इस तरह से आदेश की अनदेखी करनेवाले स्कूलों को बख्शा नहीं जायेगा। जो सीबीएसई स्कूल आदेश के बाद भी मराठी भाषा नहीं पढ़ायेंगे तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा। इसी तरह अब नये सीबीएसई स्कूलों को मंजूरी देना भी बंद कर दिया गया है। जितना जरूरी होगा, उतने ही सीबीएसई स्कूलों को मंजूरी होगी।
 
राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों को कई स्थानों पर आईसीएसई बोर्ड में परिवर्तित किये जाने और इस मद्देनजर अभिभावकों पर दबाव डाले जाने के सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसे स्कूलों को राज्य के शिक्षा बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य होगा। जाहिर है, ऐसे में जबरन तरीके से स्कूल के बोर्ड अगर बदले जा रहे होंगे तो अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा। साथ ही, ऐसे मामलों के लिये, प्राचार्य, अभिभावक प्रतिनिधि, स्कूल प्रतिनिधि की समिति नियुक्त की जा रही है। इनके जरिये आगामी समय में समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
Powered By Sangraha 9.0