गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों की संख्या में बढ़ी

14 May 2024 11:04:51
Summer holidays special trains
 
गर्मियों की छुट्टियों (Summer holidays) में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ ही ट्रेनों की संख्या पहले से बढ़ गई हैं। हैदराबाद, दिल्ली, दरभंगा, साबरमती, वलसाड़, टनकपुर, सिकंदराबाद, कटिहार सहित छोटे-बड़े शहरों के लिए 27 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से 12 अजमेर से संचालित की जा रही हैं।
 
बाकी 15 ट्रेनें ऐसी हैं जो अजमेर से होकर गुजर रही हैं। इनमें से बीस ट्रेन समर स्पेशल हैं। सभी ट्रेनों में स्लीपर से लेकर सेकंड एसी व थर्ड एसी ही नहीं बल्कि इकोनोमिक क्लास कोच में भी लंबी वेटिंग हैं।
 
मई-जून में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल
पिछले साल की तुलना में यात्रीभार में करीब 12 से 15 प्रतिशत का इजाफा है। अधिकतर स्पेशल ट्रेनों में मई-जून में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है। महत्वपूर्ण रूटों पर तत्काल विंडो भी खुलते ही कुछ ही मिनट में बुक हो रही है।
 
अजमेर से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें
जानकारी अनुसार जम्मू तवी उदयपुर, साबरमती- पटना, ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस- जयपुर, भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला, वलसाड-भिवानी, उदयपुर-पटना, भावनगर दिल्ली कैंट, जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बांद्रा, सिकंदराबाद-उदयपुर, कोलकाता उदयपुर, उदयपुर-कटिहार और दिल्ली सराय रोहिल्ला-भुज स्पेशल ट्रेनें अजमेर से होकर गुजर रही है। इन ट्रेनों में से ज्यादातर में सीटें उपलब्ध नहीं है, तत्काल कोटा भी विंडो खुलते ही बहुत कम समय में बुक हो रहा है।
 
ये 12 ट्रेनें अजमेर से सीधे संचालित
अजमेर रेलवे स्टेशन अजमेर-जयपुर डेमू, दौराई- दरभंगा, अजमेर-सोलापुर, अजमेर पुष्कर, टनकपुर-दौराई, अजमेर-दौंड, अजमेर-व्यास, अजमेर-बांद्रा, अजमेर मारवाड़ जंक्शन, अजमेर उदयपुर, अजमेर-मैसूर और अजमेर-दौंड स्पेशल ट्रेन संचालित हैं। मालूम हो कि कुल 27 स्पेशल ट्रेनों में 20 ट्रेनें समर स्पेशल हैं। इनमें से अजमेर-जयपुर डेमू, जयपुर उदयपुर और अजमेर-पुष्कर कम दूरी की स्पेशल ट्रेनें हैं।
 
180 रूटीन की ट्रेनें
अजमेर से होकर गुजरने वाली और संचालित कुल 180 रुटीन की ट्रेनें हैं। इनमें प्रतिदिन, द्वि-सानाहिक, त्रि- साप्ताहिक व सामाहिक ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से भी अधिकतर में वेटिंग है। यात्रीभार पिछले साल की तुलना में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ा है।
Powered By Sangraha 9.0