शांति और अहिंसा का संदेश देने में सफल रहा जीतो

02 Apr 2024 10:41:34
IIFL Jito Ahimsa Run
 
मुंबई। रविवार को ‘आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन’ ('IIFL Jito Ahimsa Run') का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jain International Trade Organization) (जीतो) के इस दूसरे एडिशन में अहिंसा परमो धर्म को शाश्वत रूप से सफल बनाने सुबह 3 बजे से ही मुंबईकर एकत्र होने शुरू हो गए थे। फ्लैग ऑफ सेरेमनी बांद्रा रिक्लेमेशन ग्राउंड में हुई। जिसमें 21.1 किमी, 10 किमी और 5 किमी के धावकों ने दौड़ शुरू की। जीतो के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए विभिन्न श्रेणियों के साथ ही दिव्यांगों ने भी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर अमृता फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्या सचिव डाॅ नितीन करीर, केबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा, पूर्व विधायक बाला नांदगांवकर, विधायक अतुल भंसाली, मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषन गगरानी, अनिल सिंघवी, सुनिल सिंघी आदि मौजूद रहे।
 
जीतो का साथ जरूरी - पीयूष गोयल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ना आवश्यक होता है और यह दौड़ भगवान महावीर के संदेश को सार्थक करने के लिए की जा रही हैं, इसलिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण बन गया है। उन्होंने कहा, मैंने मुंबई में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का वादा किया है। यह तभी संभव होगा जब आप सभी हमारे साथ खड़े होंगे। उन्होंने मंच पर उपस्थित जीतो पदाधिकारियों और प्रमुख उद्योगपतियों को इस प्रोजेक्ट में सहभागिता की बात कही। गोयल ने मुंबई जोन के चीफ सेक्रेटरी डाॅ विनय जैन को खास तौर पर इंगित करते हुए प्रोजेक्ट को सफल बनाने मे आह्वान किया।
 
सफलता के असली हकदार आप - पृथ्वीराज कोठारी
मुंबई जोन के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि कार्यक्रम तो कोई भी कर सकता है, लेकिन उसमें सहभागिता निभाने वाले लोग नहीं होंगे तो कार्यक्रम सफल नहीं होता है। इस कार्यक्रम की सफलता की असली हकदार आप लोग हैं। आपने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहभागिता निभाई है।
महिला शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका - लालवानी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतो महिला विंग की नेशनल चेयरपर्सन संगीता लालवानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत हमारे इस अहिंसा रन उपक्रम में, महिलाओं की भी बहुत अच्छी भूमिका रही है। मुंबई जोन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाओं ने इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में अथक परिश्रम किया है।
 
रंगारंग कार्यक्रम से गुलजार हुआ समारोह
मैराथन रन के पहले चरण से आखिरी चरण तक स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कलाकारों सहित प्रतिभागियों ने जमकर भाग लिया। गीत संगीत नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक परिदृश्य मंच पर जीवंत हो उठे।
 
2 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं की रही सक्रियता
मुंबई जोन के जॉइंट ट्रेजरार विजय जैन के अनुसार कार्यक्रम को कामयाब बनाने विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारी व व्यक्तिगत तौर पर जीतो के विभिन्न चैप्टर की टीम के तकरीबन 2000 वॉलिंटियर्स ने मेहनत की। रविवार रात 12 बजे से ही जीतो के प्रमुख पदाधिकारी आयोजन स्थल पर पहुंच गए,जो कार्यक्रम समाप्ति तक मौजूद रहे।
 
IIFL Jito Ahimsa Run 
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्य सहयोग आईआईएफएल के निर्मल जैन, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के मनोज मोहता, संजीव दोशी, सेलो ग्रुप के प्रदीप राठौड़, नाहर ग्रुप के सुखराज नाहर, रिद्धि सिद्धि बुलियन के पृथ्वीराज कोठारी, विटी ग्रुप के डाॅ विनय जैन, ओथम के संजय डाँगी, गुंदेचा बिल्डर के पारस गुंदेचा, रुणवाल ग्रुप के सुभाष रुणवाल, इस्पिरा ग्रुप के प्रकाश जैन, नियोन लेबोरेटरी के उत्तम जैन, आरडीबी ग्रुप के विनोद जैन, वारि ग्रुप के हितेश दोशी, चंदन स्टील के दिलीप चंदन, मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के मोतीलाल ओसवाल, जीएम ग्रुप के जयंती जैन का विशेष सहयोग रहा।
 
इनका रहा मार्गदर्शन
आयोजन सफल बनाने एपेक्स बोर्ड के डायरेक्टर सुभाष रुणवाल, प्रदीप राठौड, मोतीलाल ओसवाल, राजेश वर्धन, चंपालाल वर्धन, राकेश मेहता, आशीष शाह, सतीश शाह, अपेक्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, ज्योति कुमार जैन, दिलीप नाबेड़ा, ख्यालीलाल तातेड़, रिखबचंद मेहता, सिद्धार्थ भंसाली, सुमेरमल मेहता, मनोज मेहता, दिलीप चंदन, मिलिंद जैन, राकेश जैन का विशेष मार्गदर्शन रहा।
 
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम सफल बनाने में मुंबई जोन वाईस चेयरमैन अशोक मेहता, ताराचंद गन्ना, जॉइंट सेक्रेटरी एवं ट्रेजरार मनीष जैन, ज्वाइंट सेकेट्री अंकित जैन, जॉइंट ट्रेजरार विजय जैन, जोन कोऑर्डिनेटर राकेश चोपड़ा, प्रवीण धोका आदि ने सक्रियता निभाई। इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन सुरेश जैन, धीरज मेहता, संपतराज चपलोत, मुकेश देसाई, नरेश जैन, नलिन शाह, राकेश जैन, शैलेश ज्ञानी, दीपक बैदा, चैप्टर सेक्रेटरी महेंद्र जैन, अमित धुला, जितेन्द्र टाटीया, प्रफुल्ल चंदन, महेंद्र मेहता, जयेश जैन, रोशनलाल जैन, शैलेंद्र दासानी, भरत जैन, सुरेंद्र देसाई, प्रोजेक्ट कन्वीनर तरूण सोनी, रिंकल पगारिया, मनीष शाह, बीसी भलावत, योगेश चौधरी, प्रवीण धोका, खुशवंत जैन, प्रसन्न लोढ़ा, सुचेक आंचलिया, निधि सुराणा, नुपुर भंसाली, राजन मेहता, प्रतीक चोपड़ा, राहुल नाहटा, प्रमोद मेहता, राकेश वत्स, हितेश मेहता, जेबी जैन, पंकज लोढ़ा, महिला विंग से आशा जैन, मिनल खोना, नेहा कोठारी, ज्योती मुणोत, रेखा सोनिगरा, रिंकू जैन, निरू मेहता, रश्मि कवाड, अनुपमा जैन, अनिता बलदोटा, विराज ढुल्ला, मनिषा शाह, चांदनी लालीका, मंजू जैन, पूजा कोठारी, प्रीति वर्धन, नयना परमार, अनिता धारीवाल, युवा विंग के भाविक सकारिया, श्रीपाल भंसाली, उत्तम सोनी, पूर्व शाह, सुनय शाह, यश पारेख, हीर जैन, अमित सिंघवी, योगेश जैन, आयुष नाबेडा, विपीन सियाल, मोहनिश छाजेड़, अभिषेक तेजावत, हर्षल नाहटा, अभिषेक जैन, प्रशम शाह, जयंती परमार, विनोद वडाला, कमलेश पोखरना, सुभाष वडाला आदि की उपस्थिति रही।
Powered By Sangraha 9.0