तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन

01 Apr 2024 10:49:13
yoga camp 
 
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी जिले के जिंतूर (Jintur) तहसील में योग ऋषि स्वामी रामदेव (Rishi Swami Ramdev) के शिष्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव (Dr. Parmarth Dev) का तीन दिवसीय योग शिविर (yoga camp) आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुकुंद लाल साहू अध्यक्ष, सावजी बैंक ने किया। शिविर में स्वामी परमार्थ देव ने आसन, प्राणायाम, घरेलू उपचार, एक्यूप्रेशर, सूक्ष्म व्यायाम आदि का प्रशिक्षण योग साधकों को दिया। साथ ही पतंजलि (Patanjali) की आयुर्वेदिक औषधियों तथा अन्य उत्पादों की जानकारी दी।
 
शिविर के दौरान 29 मार्च को वसंतराव नाइक महाराष्ट्र कृषि विद्यापीठ में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्ष विद्यापीठ कुलगुरु डॉक्टर इंद्रमणि थे। "आहार आरोग्य चिकित्सा में अन्नदाता किसानों की भूमिका" विषय पर बोलते हुए स्वामी परमार्थ देव ने आधुनिक खेती में प्राकृतिक खेती का महत्व, उर्वरक, पेस्टिसाइड्स और केमिकल खेती के द्वारा प्रकृति को नुक़सान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब फिर से एक बार जड़ों की ओर लौटने का समय आ गया है।
 
आयोजन में बापू पाडलकर, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान, उदय वाणी, राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति, अतुल कटारे, राज्य प्रभारी, युवा भारत, अविनाश आचार्य, राज्य प्रभारी, पतंजलि सोशल मिडिया, परभणी जिला प्रभारी धोंडीराम शेप, पूनम खत्री, महिला जिला प्रभारी, बालासाहेब गजमल, पुरषोत्तम आंभोरे, मोहिनी दराडे, नीता बल्डोटा,मारुति साल्वे, ज्ञानोबा भरकसे आदी उपस्थित थे।
Powered By Sangraha 9.0