इलेक्टोरल बॉन्ड पर गडकरी का जवाब

01 Apr 2024 11:19:50
nitin gadkari 
 
नागपुर (एजेंसी)। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। कहा कि जैसे टीवी जगत में जिनकी टीआरपी ज्यादा होती है, उन्हें टीवी पर भी अच्छे रेट पर विज्ञापन मिलते हैं। उसी तरह आज हम सत्ताधारी दल हैं तो इसलिए हमे ज्यादा चुनावी चंदा मिला।
 
गडकरी ने प्र.म. नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भाजपा (BJP) के 370 सीट जीतने के लक्ष्य पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी का लक्ष्य दक्षिण भारत (south india) से पूरा होगा। हमने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में काफी मेहनत की है, जिसका नतीजा चुनाव में दिखेगा। अपने स्थानीय आवास पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई भी संदेह नहीं है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए इस बार 400 सीट के आंकड़े को पार कर लेगी।
 
370 का लक्ष्य पूरा करेगा दक्षिण
 
नितिन गडकरी का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीट में अतिरिक्त सीट दक्षिण भारत से जुड़ेंगी और प्र.म. नरेंद्र मोदी का 370 का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हमने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में काफी मेहनत की है। हमारी असली ताकत कार्यकर्ताओं की ताकत है।
Powered By Sangraha 9.0