महाशिवरात्रि : श्रीएकलिंग जी में 8 मार्च की रात्रि 10 बजे से शुरू होगी चार प्रहर की पूजा

Pratahkal    07-Mar-2024
Total Views |
eklingji 
 
उदयपुर, नगर संवाददाता। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का महोत्सव एकलिंगजी (Ekling Ji) में शुक्रवार को मनाया जाएगा। श्री एकलिंगजी ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में विशेष पूजा रात्रि 10.00 बजे से आरम्भ होगी जो चार प्रहर तक निरन्तर चलती रहेगी और दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 11.30 से 12.00 बजे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष श्रृंगार, किया जाएगा। विशेष पंचामृत भी धारण होगा।
 
महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रुद्रीपाठ होते हैं। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो प्रत्येक दूध, दही, घी, शहद एवं शकर का पंचामृत श्री एकलिंगनाथ (Shri Ekling Ji) धारण होता है।
 
इस प्रकार कुल 46 किलो की मात्रा में पंचामृत को सामग्री एक प्रहर में चढ़ाई जाएगी है एवं 52 रूद्राभिषेक किये जाएगें। महाशिवरात्रि की सेवा में चारों प्रहर पैलेस बैण्ड निरन्तर बजते रहेंगे। महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की दिन पूजा में दर्शन शुक्रवार रात्रि 10 बजे से दूसरे शनिवार को अपरान्ह तक निरन्तर खुले रहेंगे। महाशिवरात्रि की पूजा निरन्तर चलती रहती हैं। दर्शनार्थी शनिवार सुबह 11 बजे से महाशिवरात्रि के दर्शन लाभ ले सकेंगे।
 
बेरिकेट लगना शुरू, 3 किमी दूर होगी पार्किंग
 
उदयपुर, नगर संवादकता। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रतिवर्ष एकलिंगजी मंदिर के बाहर बुधवार को मदिर के बाहर वैरिकेटिंग का कार्य शुरू किया गया। मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर से बैरिकेटिंग का कार्य शुरू किया गया ताकि पैदल जाने वाले भक्त अलसुबह कतारबद्ध होकर दर्शन कर पाएगे। वाहनों से जाने वाले भक्तों के वाहन मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर पार्किग की व्यवस्था की गई हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा ताकि कहां पर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशान नहीं हो।