भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव का आगाज 31 मार्च से

30 Mar 2024 14:02:07

bhagavaan Rishabhdev  
 
उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान (shree mevaad jain yuva sansthaan) की ओर से - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव (Birth Anniversary Festival) प्रथमेश 2024 का भव्य आयोजन - करने जा रहा है, जिसका आगाज 31 मार्च से होगा।
संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी ने बताया कि 31 मार्च को प्रातः 9 बजे उदयपुर नगर कि सभी जैन पाठशाला (Jain School) के विद्यार्थियों के लिए आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, - शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Digambar Jain Temple) में आयोजित होगा, वहीं - सांयकालीन 6 बजे आस्था का एक दीप संत शिरोमणी के नाम, दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम आरके सर्कल पर आयोजित होगा। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने बताया कि 3 अप्रैल को टाऊनहॉल में प्रातः 7 बजे विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसमें मुनि अनुचरण सागर, आर्यिका नमनश्री एवं आर्यिका विनयप्रभा का सानिध्य प्राप्त होगा। शांतिलाल जैन गांगावत ने बताया कि शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वेशभूषा में रहेगी। शोभायात्रा के पश्चात धर्मसभा आयोजित होगी। कार्यक्रम में श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण भी होगा। महामंत्री डॉ राजेश जैन देवड़ा ने बताया कि सकल जैन समाज को अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम में श्री मेवाड़ समाज गौरव अलंकरण उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेश पद्मावत को, श्री समाज गौरव अलंकरण राहुल जैन आईएएस एवं श्री मेवाड़ जैन युवा गौरव अलंकरण एवं युवाउद्यमी अमित लोलावत को प्रदान किया जाएगा। मंत्री गौरव जैन ने बताया कि सायंकालीन 7 बजे भव्य भक्ति संध्या एक शाम आचार्य विद्यासागर के नाम का आयोजन नगर निगम प्रांगण में होगा, जिसमे भजन गायक अजीत जैन प्रस्तुति देंगे।
Powered By Sangraha 9.0