तारक मेहता फेम बाघा भाई पहुंचे श्रीजी के दर

29 Mar 2024 11:06:39

BAGHA 
 
नाथद्वारा (प्रातःकाल संवाददाता)। टीवी की दुनिया के सुप्रसिद्ध हास्य शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के बाघा भाई (Bagha Bhai) की उम्दा अभिनय से प्रसिद्धि पाने वाले कलाकार तन्मय वकरिया (Tanmay Vakriya) गुरुवार सुबह नाथद्वारा (Nathdwara) पहुंचे। वकरिया ने न्यू कॉटेज में सीनियर मैनेजर जगदीश नाथद्वारा जोशी ने स्वागत अगवानी की वही बाघा ने न्यू कोटेज में कार्य करने वाले हाउस कीपिंग युवा लालजी गहलोत, अविनाश गहलोत, संजय गहलोत, उमेश घावरी, उमेश मीना, हिमांशु गहलोत, रितेश गहलोत से मुलाकात कर फोटो खिंचवाए। बाघा ने परिवार के सदस्यों के साथ श्रीजी प्रभु (Shreeji Prabhu) की ग्वाल झाँकी के दर्शन किये। दर्शन के बाद अल्प प्रवास कर बाघा भाई ने उनके निर्धारित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।
Powered By Sangraha 9.0