आईपीएल से शुरू होगा स्मार्ट रिव्यू सिस्टम

अंपायर के फैसलों पर अब नहीं होगी किच-किच

Pratahkal    20-Mar-2024
Total Views |
Smart review system in IPL 2024
Smart review system in IPL 2024 नई दिल्ली (एजेंसी)। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मैच के दौरान अब टीवी अंपायरों के पास निर्णय देने के लिए बेहतर सिस्टम (Smart Review System) उपलब्ध होगा, जिससे पिछले कई सीजन में कुछ निर्णय पर जो सवाल उठते थे, वो कम हो जाएंगे। आईपीएल 2024 में सही निर्णय लेने और मैच के दौरान बेहतर और सटीक फैसले देने के लिए स्मार्ट रिप्ले सिस्टम लागू होगा।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो (ESPN Cric Info) की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुक्रवार से शुरू होने वाले आगामी सीजन में तेज, सटीक निर्णय लेने और एक आसान प्रक्रिया के लिए एक स्मार्ट रिप्ले सिस्टम पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक हॉक-आई के आठ हाई-स्पीड कैमरे मैदान में रहेंगे और दो हॉक- आई ऑपरेटर टीवी अंपायर वाले कमरे में बैठे होंगे। नई व्यवस्था के तहत अब टीवी प्रसारण निदेशक नहीं दिखेंगे, जो आई ऑपरेटरों और तीसरे अंपायर के बीच संपर्क का काम करते थे। स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के आने से टीवी अंपायर को पहले की तुलना में ज्यादा विजुअल मिलेंगे, जिसमें स्प्लिट स्क्रीन पिक्चर भी शामिल है। उदाहरण के तौर पर बाउंड्री लाइन के करीब मौजूद फील्डर सिर के ऊपर गेंद पकड़ता है। इस दौरान फील्डर के पैर बाउंड्री लाइन से टच हुए या नहीं, जब वह गेंद को पकड़ चुका था, इसको साफ-साफ देखने के लिए अंपायर के पास स्प्लिट स्क्रीन पिक्चर मौजूद होगी, जिससे निर्णय लेने में आसानी होगी।
 
पहले ये तकनीकी ब्रॉडकास्टर के लिए उपलब्ध नहीं थी । स्टंपिंग रेफरल के मामले में स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के तहत टीवी अंपायर हॉक-आई ऑपरेटरों से उसे स्प्लिट स्क्रीन दिखाने के लिए कह सकते हैं। यदि गेंद के बल्ले से गुजरने पर कोई गैप दिखाई देता है, तो वह अल्ट्राएज के लिए नहीं पूछेगा (यह देखने के लिए कि क्या यह पीछे पकड़ा गया था) और इसके बजाय सीधे स्टंपिंग के लिए साइड-ऑन रिप्ले की जांच करने के लिए आगे बढ़ेगा। यदि टीवी अंपायर को बल्ले और गेंद के बीच स्पष्ट अंतर नहीं दिखता है, तभी वह अल्ट्राएज को रेफर करेगा।