डॉ. कृति भारती को ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवॉर्ड से नवाजा

13 Mar 2024 10:57:27

Dr. Kriti Bharti  
 
जोधपुर (कासं)। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra & Mahindra Company) और एक राष्ट्रीय मैगजीन के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट (Sarathi Trust) की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती (Dr. Kriti Bharti) को ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) और दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राजस्थान (Rajasthan) से एकमात्र वल्डई टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया। ड्राइवर्स ऑफ चेंज अवार्ड के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन पांच शख्शियतों को चुना गया। जिसमे समाज में बदलाव की श्रेणी में डॉ. कृति भारती को चुना गया। कार्यक्रम में लोक सभा सांसद पूनम महाजन, व्यवसायी विशाखा आरएम, डॉ. स्वाति पीरामल, वरिष्ठ पत्रकार राज छेंगापा व अन्य सहित कई शख्शियतें मौजूद रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा वर्चुअल मौजूद रहे। इस दौरान बीबीसी टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शुमार डॉ. कृति भारती के कार्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
 
बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम
 
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ. कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी।
 
डॉ. कृति ने अब तक 50 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 2000 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। बाल विवाह के खिलाफ उनकी मुहिम के अलग-अलग कार्यों को 9 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में डॉ. कृति की मुहिम को शामिल किया। डॉ. कृति को जेनेवा के ह्यूमन राइट्स अवार्ड (Human Rights Award) सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
Powered By Sangraha 9.0