खेरवाड़ा (प्रातःकाल संवाददाता)। प्राचीन तीर्थ स्थान गोदावरी धाम शिव मंदिर (Godavari Dham Shiv Mandir) जीर्णोद्धार के अंतर्गत चतुर्थ शिला पुजन (fourth sheela pujan) आह्वान अखाड़ा श्री मंहत सोमगिरि जी महाराज उपाध्यक्ष, दिल्ली संत महामण्डल एंव अखिल भारतीय पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा महासचिव शिवशंकर दास महाराज राम बोला मठ, डूंगरपुर के शुभ आशीर्वाद से संपन्न हुआ। गोदावरी मंदिर विकास समिति मीडिया प्रभारी हंसमुख पानेरी ने बताया कि 21 यजमानों का 11 कुंडीय यज्ञ आचार्य प्रभाशंकर त्रिवेदी, गणेशलाल व्यास एवं सह- आचार्य बलदेव व्यास द्वारा संपन्न कराया गया।
महन्त सोमगिरि महाराज ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने में मंदिरों का योगदान एंव मंदिर निर्माण के यजमानों के योगदान की सराहना की। संत शिवशंकर दास राम बोला मठ, डूंगरपुर ने ब्रह्मलीन मंहत गोवर्धन गिरी महाराज का स्मरण करते हुए उनके सपनों को पूरा करने के लिए जो पहल की गई है इसके पुर्ण होने की कामना की।
समिति के सचिव शंकर पंचाल ने मंदिर जीर्णोद्धार प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी। प्रसादी गणेशलाल कलाल सुपुत्र लालजी भाई एंव बंसति देवी कटेवडी के परिवार के तरफ से की गई थी।