उदयपुर के डॉक्टरों का दल बाराबंकी के जंगलों में सेवा के लिए रवाना

07 Feb 2024 12:42:44
team of doctors
 
उदयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) के डॉक्टरों (Doctors) और नीचे के स्टाफ (Staff) का एक दल मंगलवार को दो बसों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी के जंगलों (Forests of Barabanki) के लिए रवाना हुआ। यह दल करीब एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर वहां के गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा (medical services) प्रदान करेगा।
 
यह सेवा का क्रम अनवरत सालों से चला आ रहा है। इस साल के लिए उदयपुर के 30 डॉक्टरों के साथ करीब 90 लोग इस दल का हिस्सा हैं। दल में डॉक्टरों के अलावा नर्स, पैरामेडिक्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं।
 
दल बाराबंकी के जंगलों में स्थित रामनगर नामक गांव में एक अस्थायी अस्पताल स्थापित करेगा। यह अस्पताल 10 दिनों तक खुला रहेगा और इस दौरान दल के सदस्य विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
 
यह सेवा बाराबंकी के जंगलों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं और उन्हें अक्सर बुनियादी चिकित्सा देखभाल भी नहीं मिल पाती है। उदयपुर के डॉक्टरों का दल इन लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करता है।
Powered By Sangraha 9.0