गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर जनरल मैनेजर से 90 लाख की ठगी

05 Feb 2024 13:41:03

Pratahkal-gold trading
 
मुंबई । विदेश में गोल्ड ट्रेडिंग (gold trading) में निवेश में पार्टनरशिप के ऑफर का झांसा देकर वोडाफोन के जनरल मैनेजर समेत दो लोगों से करीब 90 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला बोरीवली का है और कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
 
कीर्ति ब्रम्हभट्ट ऊर्फ भावेश पुरोहित और उनकी पत्नी विशाखा इस मामले में बतौर आरोपी नामजद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता की भावेश से जानपहचान थी। उनके मित्र उन्हें बताया था कि भावेश विदेश में गोल्ड ट्रेडिंग का कारोबार करता है और विदेश में उसका कारोबारी दफ्तर भी है। दिसंबर 2021 में शिकायतकर्ता भावेश के घर पहुंचे, जहां भावेश और उसकी पत्नी विशाखा ने उन्हें गोल्ड ट्रेडिंग में पार्टनरशिप का ऑफर दिया। शिकायतकर्ता को बताया गया कि 60 लाख रुपये निवेश करने पर वे गोल्ड ट्रेडिंग के कारोबार में पार्टनर बन सकते हैं। शिकायतकर्ता ने इसी अनुसार 60 लाख रुपये का निवेश किया था। इस दौरान भावेश और विशाखा को बेंगलुरू पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर शिकायतकर्ता ने भावेश को अतिरिक्त 30 लाख रुपये दिये। भावेश और विशाखा ने शिकायतकर्ता और उनके दोस्तों को निवेश का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है। शिकायतकर्ता ने कस्तूरबा मार्ग पुलिस में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।
 
Powered By Sangraha 9.0