वल्लभनगर जैन मित्र मण्डल का सम्मेलन सम्पन्न

03 Feb 2024 11:46:02

Pratahkal-Vallabhnagar Jain Mitra Mandal
 
मुंबई । वल्लभनगर जैन मित्र मंडल (Vallabhnagar Jain Mitra Mandal) का 19वाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन मांडवी हिल रिसोर्ट (Mandvi Hill Resort) में सम्पन्न हुआ। तपस्वियों, होनहार विद्यार्थियों एवं सम्मेलन के सहयोगी परिवार का सम्मान किया गया। सम्मेलन के प्रायोजक अर्जुन लाल, प्रकाशचंद्र, दिनेश महेंद्र कुकड़ा परिवार थे। सम्मेलन सफल बनाने शौकीन सिसोदिया, मुकेश कांठेड़, विनोद कावड़िया, मुकेश सिसोदिया, हितेश कूकड़ा, महेंद्र कुकड़ा, राहुल कुकडा, दिनेश पोखरना, सुरेश पोखरना, तिलक कोठारी, अनिल सिंघवी, मुकेश सिसोदिया, धर्मेंद्र पामेचा, महिला मंडल अध्यक्ष निशा सिसोदिया, मंत्री सुनिता सिसोदिया सहित मंडल सदस्य और कार्यकारणी सदस्य सक्रिय रहे। यह जानकारी मुकेश कांठेड़ ने दी।
 

Powered By Sangraha 9.0