पेटीएम बैंक के चेयरमैन विजय शेखर का इस्तीफा, नया बोर्ड बनाया गया

Pratahkal    27-Feb-2024
Total Views |
Vijay Shekhar Sharma resigns
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) (Paytm Payments Bank) के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन (Part-time non-executive chairman) थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है।
 
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा। पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के मेंबर होंगे। इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे।