उद्धव ठाकरे और फडणवीस में तीखी नोकझोंक

12 Feb 2024 11:25:49
thakre fadanvis 
 
मुंबई। मुंबई (Mumbai) के दहिसर उपनगर में आठ फरवरी को हुई गोलीबारी के बाद शिवसेना (Shiv Sena) (यूबीटी) (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच एक-दूसरे की मानसिक स्थिति को लेकर तीखी नोकझोंक (Heated argument) चल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता मारिस नोरोन्हा ने 'फेसबुक लाइव' के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की हत्या कर दी थी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय के प्रभारी फडणवीस के त्यागपत्र की मांग की थी। फडणवीस ने उनकी मांग यह कहते हुए खारिज कर दी थी घोसालकर की हत्या गंभीर घटना है, लेकिन अगर कुत्ता भी वाहन के नीचे आ जाए तो वे (विपक्ष) गृह मंत्री का त्यागपत्र मांगेंगे। फडणवीस के बयान के बाद मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में उद्धव ने फडणवीस को मानसिक रूप से बीमार गृहमंत्री करार दिया।
 
उनकी मानसिक जांच की जानी चाहिएः उद्धव
 
उद्धव ने कहा, मैंने पहले उन्हें कलंक और नाकारा ही कहा था, लेकिन अब मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह क्रूर हैं। मुझे लगता है कि उनकी मानसिक जांच की जानी चाहिए। उनकी टिप्पणी से ऐसा लग रहा है, जैसे हमारे राज्य को मानसिक रूप से बीमार गृह मंत्री मिल गया है।
 
उद्धव के बयान पर फडणवीस ने किया पलटवार
 
उद्धव के बयान पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने भी कहा कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि वे जल्दी ठीक हों। राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
Powered By Sangraha 9.0