राजस्थान टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

12 Feb 2024 11:47:24
jain 
 
प्रातःकाल संवाददाता मुम्बई। राजस्थान (Rajasthan) की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी (diya kumari) ने मुम्बई ओटीएम समापन और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि राजस्थान अपने महलों, विरासत स्थलों, इंफ्रास्ट्रक्चर व इको-टूरिज्म आदि के लिए प्रसिद्ध है। ओटीएम में पर्यटन विभाग की भागीदारी ने राजस्थान में विदेशी पेशेवरों के लिए पर्यटन विकास के दरवाजे खोल दिए हैं।
 
उन्होंने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में आयोजित समारोह में राजस्थान टूरिज्म (Rajasthan Tourism) को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई।
उन्होंने कहा कि राजस्थान ने जी-20 बैठकों की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उदयपुर (Udaipur), जोधपुर (Jodhpur) और जयपुर (Jaipur) में राज्य की पर्यटन क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए भारत के एमआईसीई हब के रूप में राजस्थान की छवि को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 2022 में, राज्य ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए घरेलू और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए 7वां स्थान हासिल किया। हालिया आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में राज्य में आने वाले आगंतुकों की संख्या काफी रही। 17.90 करोड़ से अधिक घरेलू पर्यटकों की मेजबानी, साथ ही लगभग 17 लाख विदेशी आगंतुकों का आगमन, मेहमानों की विविध श्रृंखला को दर्शाता है। इस आयोजन में पूरे राजस्थान से ट्रैवल एजेंटों ने भाग लिया।
Powered By Sangraha 9.0