जोधपुर संवाददाता)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारत- पाक सीमा से 300 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण शिविर में आयोजित बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने एक खतरे के प्रति आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह और गंभीर होने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में जवानों को संबोधित किया। भारत पाकिस्तान सीमा से लगभग 300 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण शिविर में आयोजित इस समारोह में शाह ने (कार्यालय कहा कि लेजर से लैस ड्रोन रोधी गन-माउंटेड के शुरूआती नतीजे प्रभावशाली रहे हैं। इससे पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को निष्क्रिय करने और उनका पता लगाने की क्षमता तीन से 55 प्रतिशत तक बढ़ी है।
शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन का खतरा और भी गंभीर होने वाला है। हम इससे निपटने के लिए पूरे भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए रक्षा तथा अनुसंधान संगठनों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कहा कि हम आने वाले समय में देश के लिए एक बृहद ड्रोन रोधी इकाई बनाने जा रहे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान से सटी भारत की सीमा पर इस वर्ष 260 से अधिक ड्रोन गिराए गए या बरामद किए गए हैं, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 110 ड्रोन का था। हथियार तथा मादक पदार्थ तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ड्रोन सबसे अधिक पंजाब और कुछ राजस्थान तथा जम्मू में मार गिए या बरामद गए। गृह मंत्री ने परेड की समीक्षा की, सलामी ली और वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक और कुछ अन्य अलंकरण प्रदान किए।
बीएसएफ की स्थापना एक दिसंबर 1965 को की गई थी, जिसमें फिलहाल 2.65 लाख जवान हैं। मुख्य रूप से इसका काम देश के आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ 6,300 किलोमीटर से अधिक की भारतीय सीमा की सुरक्षा करना है। शाह ने कहा कि पाकिस्तान (2,289 किलोमीटर) और बांग्लादेश (4,096 किलोमीटर) से सटी (शेष पृष्ठ 6 पर)