एलिवेटेड रोड में आ रहे कोर्ट चौराहे पर स्थित मंदिर से ली जाएगी 4 मीटर जमीन

शहर विधायक ताराचंद जैन, देवस्थान विभाग | व निगम के अधिकारियों ने देखा मौका
मंदिर की सीढ़ियों तक ही ली जाएगी जमीन, | मंदिर के मूल स्वरूप में नहीं होगा कोई बदलाव

Pratahkal    07-Dec-2024
Total Views |
Udaipur
उदयपुर. नगर संवाददाता | उदयपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड में कोर्ट चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिर का कुछ हिस्सा आने पर उसे जनहित में लेने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम और देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ इस मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान यह तय रहा कि मंदिर से मात्र 4 मीटर जमीन ही ली जाएगी, जो मंदिर की सीढ़ियों से पहले तक आ रही है, जिससे मंदिर के स्वरूप में किसी तरह का नुकसान नहीं होगा और एलिवेटेड रोड का काम भी पूरा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर में बनने वाली एलिवेटेड रोड में कोर्ट चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के अधीन आने वाला हनुमानजी का मंदिर का कुछ हिस्सा आ रहा है। एलिवेटेड बनाने के लिए मंदिर से कुछ जमीन की आवश्यकता थी। इसी को लेकर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को देवस्थान विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ इस मंदिर में गए और वहां पर चर्चा की। मौके पर मौजूद निगम के अधीक्षक अभियंता मुकेश पुजारी ने देवस्थान विभाग के उपायुक्त जतिन गांधी को बताया कि मंदिर की शुरूआत से मात्र 4 मीटर ही जमीन की आवश्यकता है, जो मंदिर के अंदर जाने वाली सीढ़ियों तक आ रहा है।
 
साथ ही बताया कि इससे मंदिर को कुछ भी नुकसान नहीं होगा और ना ही उसक मूल स्वरूप में किसी तरह का बदलाव आएगा। निगम के अधिकारियों ने मंदिर में जाकर 4 मीटर को नपती की तो वह मंदिर के अंदर स्थित सीढ़ियों से पहले तक पूरा हो गया। शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि इससे मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा और मंदिर का मूल स्वरूप बना रहेगा। साथ ही आश्वस्त किया कि जमीन लेने के बाद मंदिर की दीवार को पहले की तरह निगम बनाएगा और वर्तमान में जैसी दीवार का स्वरूप है वैसी ही दीवार बनाकर दी जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता पुजारी ने बताया कि निगम की ओर से मंदिर की 4 मीटर की जमीन लेने के लिए देवस्थान विभाग को एक आग्रह पत्र भेजा जा चुका है और देवस्थान विभाग की ओर से सहमति आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन, देवस्थान विभाग के उपायुक्त जतिन गांधी, निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता अखिल गोयल, सहायक अभियंता सुनील प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता प्रतिभा शर्मा, भाजपा देहात उपाध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, अधिवक्ता घनश्याम सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 
दुकानों को भी हटाया जाएगा
देवस्थान विभाग अधीन आने वाले इस मंदिर की दुकानें भी है, जो विभाग ने किराए पर दे रखी है। शहर विधायक ताराचंद जैन ने उपायुक्त देवस्थान विभाग जतिन गांधी को निर्देश दिए कि जो दुकानें एलिवेटेड़ के बीच में आ रही उन्हें शीघ्र से शीघ्र खाली करवाई जाए, ताकी काम शुरू किया जा सकें।
 
मंदिर में साइड से प्रवेश और निकलने की व्यवस्था होगी
वर्तमान में इस मंदिर में मुख्य रोड से ही प्रवेश करने की व्यवस्था है। ऐसे में शहर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों से कहा कि इस मंदिर में कोर्ट चौराहे से गिर्वा तहसील की ओर जाने वाले रोड से प्रवेश और गिर्वा तहसील की ओर ही निकलने का रास्ता बनाया जाए ताकी मुख्य रोड से प्रवेश नहीं होगा तो किसी श्रद्धालु के साथ कोई हादसा ना हो सकेगा