हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय, हाजीपुर में वाणिज्य विभाग की उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्य पर एक उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में अप्रैल से अक्टूबर तक वाणिज्य विभाग द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में यात्री सेवा, माल लदान में वृद्धि, गुड्स शेड, क्षमता वृद्धि के तहत् गति शक्ति कार्गों टर्मिनल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी । अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद सहित वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारीगण बैठक में उपस्थत थे।