नए अपराधिक कानून को लेकर पुलिस की पहल अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर रहे अवेयर, IG बोले- जल्दी मिलेगा न्याय

Pratahkal    03-Dec-2024
Total Views |
Jodhpur
जोधपुर (कासं)। देश में 1 जुलाई 2024 से लागू भारतीय न्याय सहित के तहत आज जोधपुर ग्रामीण की जिला स्तरीय पुलिस ऑफिसर कॉन्फ्रेंस 2024 पुलिस लाइन की सरदारपुर सभागार में हुई। इसमें चुनौतियापराधिक कानून और पुलिस की अध्यक्षता रेंज IG विकास कुमार ने की। नए कानून को लेकर बात की अपने संबोधन में IG रेंज विकास कुमार ने बताया कि देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानून और इन कानून की धाराओं को आम पुलिसकर्मी बेहतर तरीके से समझ सके इसके लिए इस तरह की कॉन्फ्रेंस की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में अंग्रेजों के जमाने के बने कानून जिनका नाम भारतीय दंड संहिता था यानी अपराधी को दंड देना उद्देश्य था लेकिन भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य न सिर्फ अपराधी को दंड देना है बल्कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले यह सुनिश्चित करना है। इसी तरह से बनाए गए नए कानून और आने वाले समय में पुलिस की कार्यप्रणाली को किस प्रकार से बदला जाए इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है।
 
इस बार ग्रामीण पुलिस में नई पहल करते हुए डिनर पर इस पूरे कानून को लेकर चर्चा की जाएगी जिससे कि सभी पुलिसकर्मी एक साथ डिनर करते हुए नए अपराधिक कानून को लेकर चर्चा करेंगे। जोधपुर के ग्राम दईजर में पुलिस लाइन परिसर में यह कार्यक्रम होगा। प्रजेंटेशन के माध्यम से दी जा रही जानकारी: बैठक में SP राममूर्ति जोशी ने बताया कि जयपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में धरातल स्तर पर किस प्रकार से पुलिसिंग हो इसी को लेकर ये सम्मेलन इस बार ग्रामीण पुलिस में नई पहल करते हुए डिनर पर इस पूरे कानून को लेकर चर्चा की जाएगी जिससे कि सभी पुलिसकर्मी एक साथ डिनर करते हुए नए अपराधिक कानून को लेकर चर्चा करेंगे। जोधपुर के ग्राम दईजर में पुलिस लाइन परिसर में यह कार्यक्रम होगा। प्रजेंटेशन के माध्यम से दी जा रही जानकारी: बैठक में SP राममूर्ति जोशी ने बताया कि जयपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में धरातल स्तर पर किस प्रकार से पुलिसिंग हो इसी को लेकर ये सम्मेलन