दक्षिण मुम्बई की संगठन यात्रा सम्पन्न

28 Dec 2024 11:49:25
Pratahkal_terapanthi
मुंबई। तेरापंथ महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया के निर्देशन में दक्षिण मुंबई सभा की संगठन यात्रा हुई। महासभा आंचलिक प्रभारी दिनेश सुतरिया, सभा प्रभारी सतीश मेहता की भी उपस्थिति रही। दक्षिण मुंबई सभाध्यक्ष सुरेश डागलिया व मंत्री दिनेश धाकड की उपस्थिति में सभा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। महासभा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किये। ट्रस्ट, युवक परिषद्, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएं तथा श्रावक समाज की उपस्थिति रही। फाउंडेशन कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, युवक परिषद् अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने विचार रखे। फाउंडेशन अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, युवक परिषद् मंत्री श्रेयांश कोठारी, महिला मंडल अध्यक्ष वनिता धाकड़ उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन नितेश धाकड ने किया।
Powered By Sangraha 9.0