धारावी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन 30 को

Pratahkal    27-Dec-2024
Total Views |
Pratahkal_DHaravi_Buisenmans
मुंबईधारावी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, सैनिटरी, पेंट्स का 26वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन 30 दिसंबर को शंग्रीलासोर्ट में रखा गया है। अध्यक्ष दयालाल पामेचा, मंत्री महेश जागेटिया, कोषाध्यक्ष हिम्मत मादरेचा सक्रिय हैं। सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रोग्राम, फैंसी ड्रेस, डांस खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे। प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मार्गदर्शक किशनलाल लोढ़ा ने बताया कि सहयोगी परिवार का भी सम्मान किया जाएगा। सम्मेलन सफल बनाने एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्यगण सक्रिय हैं। यह जानकारी मार्गदर्शक राजेश माहेश्वरी ने दी।