आईआईएफएल फाउंडेशन ने 102 बालिका स्कूलों को लिया गोद

Pratahkal    25-Dec-2024
Total Views |


Udaipur
उदयपुरमुंबई के आईआईएफएल फाउंडेशन ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मेवाड़ के 102 बालिका स्कूलों को गोद लिया। फाउंडेशन निर्देशिका मधु जैन ने राजस्थान शिक्षा विभाग के साथ अनुबंध के साथ इसकी शुरुआत की।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन ने शिक्षा
 
विभाग के साथ 3 साल के लिए अनुबंध किया है। इसके तहत वह जिले के बालिका विद्यालयों में टॉयलेट, कक्षा कक्ष, सेनेटरी नेपकिन, स्मार्ट लैब, विकास के कार्य कर समग्र विकास में गोद लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। फाउंडेशन ने 19252 कन्याओं को विंटर किट वितरीत किया। गिर्वा ब्लॉक के 24 स्कूलों में किट बांटकर मुहिम शुरू की गई।
 
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह महाराणा प्रताप की धरती है। इस धरती ने भामाशाह भी दिए, जिनकी सेवा परंपरा को आज भी लोग निभा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मधु जैन अपनी जन्म भूमि का कर्ज चुकाने के लिए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। मधु जैन ने कहा कि आईआईएफएल फाउंडेशन महिला साक्षरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।