मुंबई । दिवेर जैन मित्र परिषद (Diver Jain Mitra Parishad) का 16वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन 5 जनवरी 2025 को मांडवी रिसोर्ट विरार (Mandvi Hill Resort Virar) में रखा गया है। सम्मेलन को लेकर परिषद की कार्यकारिणी मीटिंग एरोली में रखी गई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई।
बहन बेटियों जवाई के संग प्रथम बार होने जा रहे सम्मेलन की तैयारियों में लहरीलाल समदरिया, परामर्शक राजेश डूंगरवाल, ललित समदरिया, शोभालाल श्रीश्रीमाल के साथ परिषद अध्यक्ष अरविंद चौरडिया, मंत्री दिलीप श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष तनसुख श्रीश्रीमाल, कमलेश नाहर, राकेश डूंगरवाल, चंद्रेश चंडालिया, सुदर्शन डूंगरवाल, प्रवीण भालावत, विनोद चौरडिया, कल्पेश चौरडिया, नवनीत डागा, माणक श्रीश्रीमाल, दिनेश श्रीश्रीमाल तैयारी में लगे हुए हैं। सम्मेलन के प्रायोजक महावीर कुमार विकास कुमार डूंगरवाल एवं अशोक कुमार राहुल कुमार डूंगरवाल परिवार हैं। विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारी सहित चेन्नई, बेंगलुरु और दिवेर से भी सदस्य सहभागिता दर्ज करेंगे। अध्यक्ष अरविंद चौरडिया ने बताया कि सम्मेलन में दिवेर में बन रही अर्हम वाटिका, जैन मंदिर रखरखाव, आचार्य महाश्रमण के दिवेर आगमन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।