मुंबई। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एफआईपीआई ऑयल एवं गैस अवार्ड्स 2023 में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संस्थाओं की शीर्ष संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीई) द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किए गए।
एचपीसीएल को प्राप्त पुरस्कार निम्न हैं:
- वर्ष का संधारणीयता अग्रणी निगम: यह पुरस्कार एचपीसीएल की संधारणीयता के प्रति समर्पण एवं अपने कार्बन पदचिन्हों को कम करने तथा ऊर्जा क्षेत्र में संधारणीय प्रथाओं का संवर्धन करने के प्रयासों को दर्शाता है। यह पुरस्कार निदेशक, रिफायनरीज, एस भारतन ने प्राप्त किया।
- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ नवप्रवर्तक (टीम): यह पुरस्कार एचपीसीएल की नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता एवं ऊर्जा क्षेत्र में नए तथा अभिनव समाधान विकसित करने के प्रयासों को दर्शाता है। यह पुरस्कार टीम एचपी हरित अनुसंधान एवं विकास केंद्र की ओर से कार्यकारी निदेशक-अनुसंधान एवं विकास केंद्र, विपुल के. माहेश्वरी ने प्राप्त किया।
- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकारी: यह पुरस्कार संगठन एवं समग्र रूप से ऊर्जा क्षेत्र में एचपीसीएल की महिला कार्यकारी अधिकारियों के उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सुश्री रचना रे, महाप्रबंधक - रिटेल इंजीनियरिंग, पश्चिम अंचल को सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री, सुरेश गोपी, सचिव - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, पंकज जैन तथा अन्य की उपस्थिति में प्रदान किए।