मुंबई। कोयल जैन मित्र मंडल मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 22 दिसंबर को फाउंटेन रिसॉर्ट में रखा गया है। अध्यक्ष रोशनलाल मेहता ने बताया कि सम्मेलन पुष्पा देवी धर्मचंद मेहता, सविता सुभाष मेहता हृदय, व्योम मेहता मालाड की तरफ से रखा गया हैl मंत्री रमेश कुमार बाफना के अनुसार डांस, ड्रामा, सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे। मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा। कोषाध्यक्ष रोशनलाल मोहनलाल मेहता ने बताया कि मीठालाल मेहता, लोकेश मेहता व शांतिलाल बाफना बस प्रभारी हैं। तैयारियों में रमेश बाफना, महेश मेहता, रविंद्र मेहता, मीठालाल मेहता, सोहनलाल मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष वीणा मेहता मीना बाफना सीमा मेहता लगे हुए हैं।