पुणे : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों में तापमान में काफी गिरावट आई है. राज्य में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है और उत्तर से आ रही शीतलहर के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक राज्य में शीतलहर जारी रहेगी. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने नागरिकों को असहनीय बना दिया है. आज पुणे में तापमान महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) से भी कम है. पुणे (Pune) में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है और पूरे राज्य में सुबह के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री नीचे गिर गया है. आज महाबलेश्वर में तापमान 13.5°C रहा, जबकि पुणे में पारा 7.8°C रहा.
तापमान में गिरावट बढ़ रही है और पुणे, नासिक, लातूर और अन्य हिस्सों में शीत लहर तेज हो रही है। जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटों में राज्य के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.