फर्जी बिल के जरिये 24 करोड़ के जीएसटी रिफंड का घपला, भिवंडी के ठग की गिरफ्तारी

17 Dec 2024 11:00:07
GST
मुंबई। फर्जी लेन-देन दिखाकर और नकली बिल पेश कर 24 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड लूटने का मामला भिवंडी में उजागर हुआ है। इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम शंकर चौधरी बताया गया है। जीएसटी आयुक्तालय ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
 
केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय के भिवंडी कार्यालय ने यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि शंकर चौधरी ने किसी भी वस्तु या सेवा की आपूर्ति किए बिना फर्जी बिलों के जरिए 12 करोड़ 23 लाख रुपये का अवैध रिफंड हासिल किया। इसके अलावा, चौधरी ने 11 करोड़ 90 लाख रुपये का फर्जी जीएसटी रिफंड अन्य फर्मों को भी इसी तरह फर्जी बिलों के जरिये पास करवाकर दिया था।
भिवंडी कार्यालय के आयुक्तों के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही थी, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसके बाद जीएसटी टीम ने चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। केंद्रीय जीएसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। मुंबई के मुख्य महानगर दंडाधिकारी न्यायालय ने आरोपी को 27 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Powered By Sangraha 9.0