राजाजी का करेड़ा जैन मित्र मंडल का सम्मेलन 22 को

Pratahkal    17-Dec-2024
Total Views |
panvel
मुंबई। राजाजी का करेड़ा जैन मित्र मंडल का 21वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन 22 दिसंबर को शिवगंगा रिसॉर्ट पनवेल में राकेश कुमार, कमलेश कुमार, महेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, धुर्व, कनीश चोरडिया परिवार की तरफ से रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष बसंतीलाल संचेती, मंत्री अशोक चोरडिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेड़तवाल, दिलीप राँका, प्रकाश चोरडिया, विनोद चोरड़िया, महावीर बाफना, लक्ष्मीलाल चोरड़िया, सुशील मेड़तवाल, मनोज राँका, बाबूलाल बनवट, सुधांशु चंडालिया, पवन कोठरी, नविन मेड़तवाल, तेजमल राँका, रिखब बनवट, प्रवीण टुकलिया, पंकज टुकलिया, बबलू चोरडिया, प्रिंस रांका एवं सभी सदस्य जुटे हुये है। यह जानकारी मनोज राँका ने दी।