मुंबई। मालाड पश्चिम के एक ज्वेलर्स के यहां काम करने वाला श्रवण राजपूत (34) नामक कर्मचारी चांदी के सिक्के चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। इस मामले में मालिक की शिकायत पर मालाड पुलिस ने बीएनएस कानून की धारा 306 के तहत गुरुवार को कर्मचार के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शिकायतकर्ता महेश जैन (56) का मालाड पश्चिम के मारवी रोड स्थित शांति सदन में मणीरत्न ज्वेलर्स नामक जूलरी स्टोर है। इस जूलरी स्टोर में 15 कर्मचारी और 3 सुरक्षा गार्ड हैं, और 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जैन अपने साझेदार विनीत सुराणा के साथ 10 दिसंबर को दुकान के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रहे थे, जब उन्होंने राजपूत को सफाई करते हुए कुछ संदिग्ध हरकतें करते हुए देखा।
इसके बाद उन्होंने सभी फुटेज की जांच की। जांच में पता चला कि राजपूत सफाई के बहाने ग्राउंड फ्लोर पर जाता था और वहां से चांदी के सिक्के चुरा रहा था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने चांदी के सिक्कों की आवक-जावक का हिसाब जांचा। हिसाब से पता चला कि एक महीने में 8 किलो चांदी चोरी हो गई थी, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार रुपये है। शिकायतकर्ता ने इसके बाद मालाड पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।