पुणे। जैन साधक का भेष धारण कर मंदिरों में प्रवेश करने और पूजा-अर्चना के बहाने मौके का फायदा उठाकर कीमती सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को स्वारगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद यह चोर पुलिस के जाल में फंस गया। आरोपी का नाम नरेश आगरचंद जैन (उम्र 48, बॉम्बे चॉल, टैंक गिरगांव, वी. पी. रोड, मुंबई) है।
नरेश एक आदतन अपराधी है और इससे पहले घाटकोपर, वाई, चिखली, डोंबिवली जैसे कई इलाकों में आठ से दस मंदिरों में चोरी कर चुका है। पुणे में भी उसने मंदिरों में चोरियां की थीं, लेकिन शिकायतें दर्ज न होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
स्वारगेट पुलिस ने नरेश के कब्जे से चोरी किए गए देवता का मुकुट, सोने की चेन और अन्य कीमती सामान, कुल मिलाकर 4 लाख 20 हजार रुपये का माल बरामद किया है। 15 नवंबर को जय पारेख (सिटी वुड सोसायटी, पूनावाला गार्डन के सामने) के घर में बने जैन मंदिर से चोरी हुई थी। पुलिस ने इस घटना की जांच के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।