एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों की लिखावट का नमूना लेगी जांच एजेंसी

Pratahkal    08-Nov-2024
Total Views |

salman khan
 
मुंबई । मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने सलमान खान (Salman Khan) के घर गोलीबारी मामले में सुनवाई करते हुए चार आरोपियों को अपनी लिखावट का नमूना मुंबई अपराध शाखा के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) को देने का निर्देश दिया है। AEC अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को 2022 में मिली धमकी की जांच कर रही है। दो शूटर समेत चार आरोपी विक्की कुमार गुप्ता, सागर पाल, मोहम्मद चौधरी और हरपाल सिंह उर्फ हैरी, पर 14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर के बाहर गोलीबारी करने का आरोप लगा है। मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज ने अनुमति देते हुए कहा कि अदालत का मानना है कि आरोपी को अपने लिखावट का नमूना कागज के टुकड़े पर देना होगा, जिससे तुलना की जा सके और सत्यापन की जांच एजेंसी लिखावट के नमूने के साथ कर सके। दरअसल 5 जून 2022 को सलीम खान बॉडी गार्ड के साथ बांद्रा स्थित अपने आवास के पास बैंडस्टैंड इलाके में सुबह टहलने के लिए निकले थे। खान के अंगरक्षक को वहां एक बेंच पर हाथ से लिखा एक चिट मिला था। जिसमें मई 2022 में रैपर सिद्धू मूसेवाला की कथित तौर पर हुई हत्या का जिक्र करते हुए लिखा था कि सलीम खान,सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसेवाला होगा। AEC ने विशेष अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था, जिसमें अप्रैल 2024 में खान आवास के बाहर गोलीबारी में गिरफ्तार आरोपियों की लिखावट का नमूना प्राप्त करने की अनुमति मांगी गई थी।
 
जांच टीम ये पता लगाना चाहती है कि क्या फायरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए बिश्नोई गिरोह के लोगों का 2022 के धमकी भरे पत्र के पीछे भी कोई हाथ था। आरोपियों की तरफ से कोर्ट में पेश वकील ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और उन्होंने तर्क दिया है कि आरोप पत्र पहले ही दायर किया जा चुका है, इसलिए आरोपी की लिखावट का नमूना प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है और इसी आधार पर उन्होंने आवेदन को खारिज करने का आग्रह किया है। बता दें कि आरोपी नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में हैं, वहीं से लिखावट का नमूना लिया जाएगा।