ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति

07 Nov 2024 13:10:19
Donald Trump
 
वाशिंगटन (एजेंसी)। डोनाल्ड ट्रंप (Donald J. Trump)ने मंगलवार को न केवल राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी की मदद से अमेरिकी सीनेट में भी बहुमत हासिल कर लिया। अमेरिकी सीनेट भारत में राज्यसभा के समान मानी जाती है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने ओहायो और वेस्ट वर्जीनिया जैसे प्रमुख राज्यों में जीत दर्ज की, जिससे सीनेट में 51-49 के मामूली बहुमत के साथ उनका नियंत्रण स्थापित हो गया है। ट्रंप समर्थित उम्मीदवार बर्नी मोरेनो और जिम जस्टिस ने महत्वपूर्ण सीटें जोतीं, जिससे रिपब्लिकन पार्टी को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इसके साथ हो, हाउस ऑफ ग्रेिजेंटेटिव्स में भी रिपब्लिकन पार्टी ने कुछ अहम सीटों पर बढ़त बना ली है, जिससे कानून निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित हो सकेगी। ट्रंप ने एक रैली में कहा, हमने सीनेट में बहुमत वापस ले लिया है। ये अद्भुत है। मोंटाना, नेवाडा, टेक्सास,ओह्यये, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और पेन्सिलवेनिया जैसी जगहों पर जीत हासिल करना वाकई खास है।
 
 
हमने इन सभी क्षेत्रों में रैलियां कीं, और हर जगह जीत हासिल की। पेनसिलवेनिया, जो पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ है, वहां रिपब्लिकन पार्टी ने एक महत्वपूर्ण सीट जीत ली है और उत्तरी कैरोलिना में नए परिसीमन का फायदा उठाते हुए कुछ और सीटों पर भी बढ़त बनाई है। वर्तमान में रिपब्लिकन के पास सदन में 277-224 का मजबूत बहुमत है। मंगलवार को हुए आम चुनाव में अमेरिकी संसद के उच्च सदन के एक तिहाई सदस्यों, यानी 34 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिनमें से लगभग 9 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखा गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के पास पहले से ही सीनेट में मामूली बहुमत था, जिसमें चार स्वतंत्र सीनेटरों और47 डेमोक्रेट्स के गठबंधन से उन्हें कुल 51 सीटों का बहुमत हासिल था।
 
 
कुल 100 सीटों में से बहुमत बनाए रखने के लिए पार्टी को सभी सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रखनी थी। लेकिन मंगलवार के चुनाव में दो प्रमुख हार ने सीनेट पर रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण स्थापित कर दिया। ओहायो राज्य में डेमोक्रेटिक मौजूदा सीनेटर शेरोड ब्राउन ने फिर से चुनाव लड़ने का प्रयास किया, लेकिन हार गए। इसी दौरान, वेस्ट वर्जीनिया में रिपब्लिकन पार्टी ने स्वतंत्र सीनेटर जो मैनचिन की सेवानिवृत्ति के बाद उनको सोट पर कब्जा कर लिया। इन दो महत्वपूर्ण सीटों को हार के बाद अब सीनेट का बहुमत रिपब्लिकन पार्टी के हाथों में है, जिससे अमेरिकी राजनीति में एक नया संतुलन स्थापित हो सकता है।
Powered By Sangraha 9.0