नगर संवाददाता उदयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आ रहे हैं। वे उदयपुर में डबोक में एक होटल में मुख्य मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पुनः जयपुर रवाना हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर को करीब ढाई बजे जयपुर से उदयपुर आ रहे है।
वे डबोक में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी की होटल में उदयपुर शहर और देहात के मुख्य मुख्य कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर करीब दो घंटे रूककर पुनः शाम को करीब 4.30 बजे पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इधर जिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया है उन्हें इस बारे में सूचना दे दी है।