पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन

सीएम बस में सवार होकर तैयारियां देखने पहुंचे; रोज लेंगे एक नया संकल्प

Pratahkal    29-Nov-2024
Total Views |
Rising Rajasthan
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय समिट की तैयारियों का गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने जायजा लिया। सीएम, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई और अधिकारी बस में सवार होकर सीएमओ से रवाना हुए। जेएलएन मार्ग और टोंक रोड होते हुए सीएम भजनलाल शर्मा जेईसीसी पहुंचे और यहां पर समिट को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
 
समिट से पहले सीएम रोज लेंगे एक नया संकल्प राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 9,10 और 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा समिट को सफल बनाने के लिए अगले 10 दिनों तक रोज एक नया संकल्प लेंगे। आज पहला संकल्प लेते हुए सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट उ‌द्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा। उन्होंने कहा- हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निवेशकों की पसंद बना हुआ है। आज राजस्थान देश में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।
 
समिट मील का पत्थर साबित होगी सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट आयोजित कर रहे हैं। समिट में कई देशों से निवेशक आ रहे हैं। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए हर क्षेत्र में राजस्थान को आगे लाने के लिए संकल्प पत्र में हमने जो वादे किए थे।
 
उन्हें पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश में कैसे ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। इसे लेकर हमारा पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी लगे हुए हैं। हमारे मिनरल, स्टोन, पेट्रो केमिकल, चिकित्सा, शिक्षा, ऑटोमोबाइल हर क्षेत्र में निवेशक आ रहे हैं। । उन्होंने कहा- राजस्थान के के लिए राइजिंग राजस्थान 'मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी निवेशक आएगा, उसका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा।