एनसीपी को पटखनी देने वाले विधायक ने दिया बीजेपी को समर्थन

27 Nov 2024 16:38:07
BJP samrthan
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा ने 132 विधानसभा सीटें जीतकर राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
 
इस बीच, चांदगढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने शिवाजी पाटील ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
शिवाजी पाटील ने चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले की चांदगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन महायुति गठबंधन के तहत सीट-बंटवारे के चलते इस सीट से एनसीपी-अजित पवार गुट ने अपना उम्मीदवार उतारा।
 
इसके बाद पाटिल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और एनसीपी के राजेश पाटील को हराकर जीत दर्ज की। शिवाजी पाटील ने फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा को समर्थन देने का औपचारिक पत्र सौंपा। फडणवीस ने उन्हें शॉल भेंट कर इस समर्थन के लिए सराहना की।
 
वहीं राज्य में भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 132 सीटें जीतकर अपनी छवि को और मजबूत किया है। वहीं शिवसेना-शिंदे और एनसीपी-अजित पवार ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत का आंकड़ा 145 है, जिसे महायुति ने आसानी से पार कर लिया
Powered By Sangraha 9.0