5 दिन पहले खरीदी कार को लेकर घूमने निकले थे 5 दोस्त, ट्रोले की चपेट से सभी की मौत

पोस्टमार्टम कर शव सौंपे, कार को गलत दिशा में चलाने की वजह से हुआ हादसा

Pratahkal    23-Nov-2024
Total Views |
udaipur
उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को एक रोंग साईड जा रही एक कार को सामने से तेज गति में आ रहे एक ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। मृतकों में एक हैड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। मृतक पांचों जिस कार में सवार थे इस कार को सैकंड़ हैंड चार-पांच दिन ही खरीदा था। पुलिस ने ट्रोल जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि गुरुवार देर रात 10 बजे एक कार में सवार होकर गौरव (24) पुत्र भंवरलाल जीनगर निवासी रामपुरा चौराहा हाल ढीकली वाड़ा, हिम्मत (34) पुत्र मोहनलाल खटीक निवासी इन्द्रा कॉलोनी देलवाड़ा, गोपाल (27) पुत्र गेहरीलाल नंगारची निवासी हनुमान कॉलोनी फतहपुरा, पंकज (31) पुत्र दिलीप नंगारची निवासी कुम्हारों का मोहल्ला छोटा बेदला, नारायणलाल (22) पुत्र मांगीलाल गमेती निवासी कानपुर खेड़ा सभी एक कार में सवार होकर अम्बेरी से देबारी की तरफ रोंग साइड जा रहे थे। तभी अम्बेरी पुलिया पर सामने से तेजगति में आ रहा ट्रोले के चालक एकदम से कार के सामने आने से ट्रोले को काबू में नहीं कर पाया और उसने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार इस ट्रोले में बुरी तरह से फंस गई थी।
 
 
सूचना मिलने पर मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को बाहर निकलवाकर एमबी चिकित्सालय पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। इधर पुलिस ने रात्रि को मौके से ही ट्रोला जब्त किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों में गौरव जीनगर के पिता भँवरलाल जीनगर उदयपुर पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सूचना पर सुबह मृतक के परिजन आए और पुलिस ने सभी के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार जिस कार में पांचों सवार थे उस कार को अभी चार-पांच दिन पूर्व ही सैकंड हैंड खरीदी थी और पांच उसी में घूमने जा रहे थे।