एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भड़के संजय राउत

Pratahkal    22-Nov-2024
Total Views |

Sanjay Raut

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए। एजेंसियों के सर्वेक्षणों के मुताबिक, महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। हालांकि, इन एग्जिट पोल के दावों को महाविकास अघाड़ी दल के नेता नकार रहे हैं। एग्जिट पोल पर शिवसेना UBT नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, "इस देश में एग्जिट पोल धोखा हैं। हमने लोकसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के '400 पार' के आंकड़े देखे, हमने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को 60 पार करते देखा। अब वे महाराष्ट्र के लिए डेटा दे रहे हैं। एग्जिट पोल पर भरोसा न करें। हम 160 सीटें जीत रहे हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार बना रही है।"
एग्जिट पोल पर नाना पटोले ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने भी एग्जिट पोल के दावों को नकार दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी दल की सरकार बनने जा रही है। उनके गठबंधन के नेता ही 25 नवंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हरियाणा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हम चुनाव हार गए। इस बार ज्यादातर एग्जिट पोल हमारी हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के मिलिंद देवड़ा, महायुति गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। नाना पटोले ने दावा किया कि विदर्भ में अकेले कांग्रेस को ही 35 सीटें मिलेगी।