मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले (Dhule) जिले में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की वोटिंग के बीच एक ट्रक से 10 हजार किलो से ज्यादा चांदी सीज (10 Thousand kg Silver Seized) की गई। एक अधिकारी ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान थालनेर थाना इलाके में नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से यह चांदी सीज की गई।
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। इसी दौरान धुले जिले में एक ट्रक से चेकिंग के दौरान 10 हजार 80 किलो चांदी बरामद हुई, जिसे सीज कर दिया गया. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नासिक के स्पेशल पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान बुधवार सुबह करीब छह बजे थालनेर थाना इलाके में नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से यह चांदी जब्त की गई। इसको लेकर पुलिस ने चुनाव अधिकारियों और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर चांदी को सीज कर दिया था।
अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, चांदी का स्वामित्व एक बैंक के पास है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 15 अक्टूबर से राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने प्रवर्तन गतिविधियों के तहत 706.98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। चुनाव अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इनमें अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती सोना-चांदी जैसी धातुएं शामिल हैं।