देशी गायों को 'राज्यमाता' का दर्जा दिलाने विधायक ने लिखा पत्र

02 Nov 2024 13:52:07

MLA Shankarlal Decha
 
(प्रातःकाल संवाददाता) ओवरी। विधायक शंकर लाल डेचा (MLA Shankarlal Decha) ने राजस्थान (Rajasthan) में देशी नस्ल की गायों (Cows) को राज्यमाता का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को राज्यमाता गौमाता का दर्जा दिए जाने की सराहना करते हुए, उन्होंने राजस्थान में भी इस पहल को लागू करने की मांग की है।
पत्र में विधायक डेचा ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति में मातृत्व, समृद्धि और शक्ति का प्रतीक है। गाय का दूध, गोबर और गोमूत्र न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक और स्वास्थ्य संबंधी दृष्टिकोण से भी अत्यधिक लाभकारी होते हैं। विशेष रूप से देशी गायों का दूध प्रोटीन से भरपूर होता है, मानव स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। विधायक ने चिंता व्यक्त की कि राज्य में देशी गायों की संख्या में गिरावट हो रही है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य में गायों को राज्यमाता का दर्जा दिया जाए, जिससे न केवल इनका संरक्षण होगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर भी सहेजी जा सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में इस मांग को लेकर गोभक्तो में भी उत्साह देखा जा रहा है।
Powered By Sangraha 9.0