गैस चैंबर बनी दिल्ली पहली बार अति गंभीर हुई हवा

Pratahkal    19-Nov-2024
Total Views |
Delhi
नई दिल्ली (एजेंसी)। मौसम विभान ने अगले पांच दिनों के लिए बने से बना कोहरा छाने की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों से साबधानी से वाहन चलाने के लिए आग्रह किया है। राजधानी में खतरनाक प्रदूषण ने गवास्थ्य की इमरजेंसी लगा दी है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबर है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया, जोकि अति गंभीर श्रेणी में है। यह इस सीजन का सबसे अधिकएक्यूआई दर्ज किया गया।
 
वहीं, रविवार की तुलना में 53 सूचकांक अधिक है। उधर, अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर आठ समेत 12 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। पालम एयरपोर्ट पर घना से कोहरा छाया रहा। यहां सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100-150 मीटर दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई। जोकि शाम पांच बजे सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सड़कों पर आवाजाही पर असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घने से घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी से वाहन चलाने के लिए आग्रह किया है। विभाग के मुताबिक, सोमवार दिन भर दृश्यता कम होने और घने कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई। । वहीं, दिन में कायदे से धूप भी नहीं निकली। इससे लोगों को सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड का अहसास हुआ।