वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ और 18 को एलिवेटेड का भूमि पूजन

15 Nov 2024 13:23:16
Udaipur
उदयपुर. नगर संवाददाता | नगर निगम द्वारा 18 नवम्बर को एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि अभी तक निगम ने कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया है। इस वर्क आर्डर जारी करने से पहले कंपनी को बैंक गारंटी देनी होती है। महापौर जीएस टांक का दावा है कि कंपनी ने बैंक गारंटी दे दी है और सोमवार को भूमि पूजन से पहले वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। इधर जब कमिश्नर से इस बारे में बात की तो वे भी जवाब देने से बच रहे है और इसे महापौर के अधिकार क्षेत्र का मामला बता रहे है। नगर निगम द्वारा एलिवेटेड़ रोड़ का निर्माण करवाया जा रहा है।
 
सिटी स्टेशन के सामने से यह एलिवेटेड़ रोड़ बनेगा जो वंशी पान के पास उतरेगा। इसके लिए 137 करोड़ रूपए का टेण्डर हो चुका है और इसके लिए निगम के नेताओं ने आनन-फानन में 18 नवम्बर को भूमि पूजन का कार्यक्रम रख दिया है, जिसमें मुख्य रूप अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महापौर जीएस टांक सहित कई नेताओं की उपस्थित रहेगी। इस एलिवेटेड़ रोड़ के भूमि पूजन में हैरत की बात यह है कि अभी तक कंपनी को निगम ने वर्क आर्डर जारी नहीं किया है। वर्क आर्डर देने से पहले टेण्डर लेने वाली कंपनी को निगम को बैंक गारंटी (बीजी) देनी होती है पर टेण्डर लेने वाली कंपनी ने गुरूवार दोपहर तक बैंक गारंटी जमा नहीं करवाई। ऐसे में निगम ने वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया है। इधर महापौर जीएस टांक का दावा है कि कंपनी ने बैंक गारंटी जमा करवा दी है और इसे सोमवार को बैंक से वेरीफाई करवा ली जाएगी और वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। एक दिनमें बैंक गारंटी वेरीफाई कैसे होगी क्योंकि 15 को गुरूनानक जयंति की, 16 को शनिवार की और 17 को रविवार का निगम में अवकाश है, इस पर भी महापौर कह रहे है कि सोमवार को हो जाएगी। इधर कमिश्नर रामप्रकाश का कहना है कि बैंक गारंटी आ गई है और सोमवार को वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा पर एक दिन में बैंक गारंटी को वेरीफाई करने के सवाल पर आयुक्त रामप्रकाश इसे महापौर के अधिकार क्षेत्र का मामला बता रहे है।
 
14 करोड़ में से 6 करोड़ की दी बैंक गांरटी महापौर जीएस टांक का कहना है कि संबंधित कंपनी ने 6 करोड़ रूपए की बैंक गारंटी दे दी है, जबकि दस्तावेजों के अनुसार करीब 14 करोड़ से अधिक की बैंक गारंटी बनती है और शर्तों के अनुसार आधी बैंक गारंटी जमा करवाने पर ही वर्क आर्डर जारी हो सकता है जो करीब 7.25 करोड़ रूपए हो रहा है। ऐस में कंपनी ने अभी भी शर्तों के अनुसार से भी कम दी है।
 
कार्ड छप गए और पता ही नहीं इधर निगम ने इस आयोजन के लिए आमंत्रण कार्ड भी छपवा दिया और वितरण करना भी शुरू कर दिया पर हैरत की बात यह है कि निगम के पार्षदों को भी इसका पता नहीं है कि एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन होने जा रहा है। अभी तक कार्ड सलेक्टेड लोगों के पास ही गए है। टॉउन हॉल में होगा भूमि पूजन 18 नवम्बर शाम को 4 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। यह भूमि पूजन कार्यक्रम सोमवार को टॉउन हॉल स्थित नेहरू बाल उद्यान में आयोजित किया जाएगा और विधि विधान से भूमि पूजन करवाने के बाद वहीं पर समारोह में नेताओं का सम्बोधन भी होगा।
Powered By Sangraha 9.0