उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर के पटेल सर्कल पर यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रित कर रहे एक होमगार्ड द्वारा कार सवार दम्पती को बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने पर रोकने पर इस दम्पती ने इस होमगार्ड जवान पर हमला कर मारपीट कर दी। साथ ही अपने पुत्र को फोन कर मौके पर बुलाकर लट्ठ से होमगार्ड के साथ मारपीट करवाने के मामले में पुलिस ने इस दम्पती को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से आरोपी युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि 12 नवम्बर होमगार्ड जवान मानसिंह पुत्र चमन सिंह निवासी निवासी गली नम्बर 3 स्वराजनगर माछला मगरा पटेल सर्कल चौराहे पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेवल मगन लाल के साथ यातायात को सुचारू रूप से चलाने का काम कर रहा था। इस दौराप एक वैन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वैन को लेकर आया। इस वैन की आगे की सीट पर एक महिला भी बैठी हुई थी। महिला ने भी सीट बेल्ट नही लगा रखी थी। जिस पर होमगार्ड जवान ने कार को रूकवाया तो कार में सवार दम्पती नाराज हो गए। दम्पती ने कार से उतरते ही होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। इस दौरान दम्पती ने अपने पुत्र कुमेल को भी वहां पर बुला लिया।
आरोपी युवक कुमेल लट्ठ लेकर आया और आते ही होमगार्ड होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे होमगार्ड जवान घायल हो गया। इस दौरान हंगामा होने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने बीच-बचाव कर जवान को छुड़वाया। इधर सूचना मिलने पर मौके पर यातायात डिप्टी प्टी अशोक आंजना और सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह भी मय जाब्ते के पहुँच गए। पुलिस को देखकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने इस दम्पती को डिटेन किया और थाने लेकर गए, जहां पर होमगार्ड जवान मानसिंह की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस प्रकरण में जांच करते हुए दम्पती सैय्यद मोहब्बत हुसैन उर्फ सैययद मोहम्मद हुसैन पुत्र हसन अली निवासी किशनपोल, इसकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार किया। मामले में मुख्य आरोपी सैय्यद जोएब उर्फ कुमेल पुत्र सैय्यद मोहब्बत हुसैन निवासी किशनपोल की तलाश जारी है। जिसकी तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सैय्यद मोहब्बत हुसैन के खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण मारपीट, जुआं, हत्या का प्रयास, नकबजनी, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने के चल रहे है। फरार आरोपी जोएब उर्फ कुमेल के खिलाफ मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास करीब आधा दर्जन प्रकरण शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज है।